प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला लोक अभियोजन कार्यालय में पदस्थ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमति सिमी रत्नम को कोविड 19 महामारी चलते शासन के द्वारा लगाये गये लॉकडाउन की स्थिति के दौरान न्यायालय में विडियो कांफ्रेंसिग के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर न्यायालय में प्रस्तुत जमानत आवेदनों पत्रों तथा वाहन सुपुर्दगी नामे में अभियोजन की ओर से शासन का पक्ष रखकर कार्य का उत्तम संपादन किये जाने व लॉकडाउन की अवधि के दौरान मुख्यालय में उपस्थित रहकर अपना पूर्ण सहयोग शासन को दिए जाने के परिणाम स्वरूप जिला दण्डाधिकारी महोदय के द्वारा कोविड 19 की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष सीधे पुरस्कार वितरण न करते हुए संबंधित विभाग के उच्च अधिकारीयों को उनके कार्यालय में उचित माध्यम से भिजवाए गए, दिनांक 18.08.2020 को अभियोजन उपसंचालक श्री (के.एस.मुवेल) एवं जिला अभियोजन अधिकारी (श्री एस.एस. खिची) द्वारा अभियोजन अधिकारी एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में श्रीमति सिमी रत्नम सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी को कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रदत प्रशंसा पत्र के लिये जिला अभियोजन कार्यालय, झाबुआ के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा शुभकामनाए दी गई।
उपरोक्त जानकारी सहा.मिडिया सेल प्रभारी सुश्री शीला बघेल जिला अभियोजन कार्यालय झाबुआ द्वारा दी गई।
Tags
jhabua