आधार कार्ड केंद्र पर लोगो को समस्या न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए : संस्कार बावरिया
लोगो की सुविधा के लिये आधार कार्ड के नए केंद्र का शुभारंभ हुआ
संस्कार बावरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला के हस्ते हुआ शुभारंभ
बैतूल (यशवंत यादव) - आमला आधार कार्ड बनाने में लोगो की परेशानी को देखते हुए इसके निराकरण के लिये आज जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में आधार कार्ड के नए केंद्र का शुभारंभ हुआ।संस्कार बावरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला के हस्ते शुभारंभ हुआ।केंद्र पर संस्कार बावरिया जी के हस्ते फीता काटकर शुभारंभ हुआ।शुभारंभ के मौके पर संस्कार बावरिया जी ने संचालकों को निर्देश दिये कि आधार कार्ड केंद्र पर सुचारू रूप से कार्य हो और लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा,शिव साहू आधार कार्ड केंद्र के संचालक जया गंगारे, मनोहर गंगारे,अमित ठाकरे,श्याम नारे,देवेंद्र गंगारे आदि उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि डॉ योगेश पंडागरे जी के प्रयासों से आमला में शीघ्र ही और अन्य आधार कार्ड केंद्र खुलेंगे ताकि लोगो को आधार कार्ड बनवाने के लिये परेशान न होना पड़े।इस केंद्र पर नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे,आधार कार्ड में सुधार इत्यादि भी होगा।
Tags
dhar-nimad