पुलिस को मिलीं सफलता थाना प्रभारी श्री डागी की मेहनत रंग लाई | Police ko mili badi safalta thana prabhari shri dangi

पुलिस को मिलीं सफलता थाना प्रभारी श्री डागी की मेहनत रंग लाई

चोरो से 1,33,500 का माल किया बरामद

पुलिस को मिलीं सफलता थाना प्रभारी श्री डागी की मेहनत रंग लाई

कल्याणपुरा (अली असगर) - नकबजनी के चार आरोपी गिरफ्तार एक लाख पेतीस हजार का माल बरामद थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक के एल डांगी द्वारा बताया गया की दिनांक 9/8/2020 की रात्रि मै अज्ञात आरोपियों द्वारा ग्राम खेड़ा मै बापू पिता गालिया जाति डामोर घर के पीछे गीली दीवार मै पथ्थर निकाल सेंघ करके पेटी के अंदर रखे चांदी के जेवर एवं नगदी कुल तीन लाख रुपये की सम्पति चुरा के लें गये फरयादी की सूचना पर अपराध क्रमांक 261/20 धारा 457 380 भादवि का अपराध दर्ज किया गया थाना प्रभारी द्वारा इस घटना को गंभीरता सें लेते हुए पुरी टीम सक्रिय की तथा दिन रात मेहनत कर छेत्र के सभी बदमाशों की तलाश कर उनसे पुछताछ की गई पतारसी के दौरान विशेष सूत्रों सें मिली की ग्राम मुण्डत का झिन्झु पिता मंगा डामोर ने अपने साथियो के साथ मिलकर घटना घटित की हैं इस सूचना को गंभीरता सें लेते हुए झिन्झु को अभी रक्षा मै लिया गया तथा पुछताछ की गई जिसमे अपने साथियो के नाम बताये उन्हे भी अभी रक्षा मै लेकर पुछताछ की गई जिससे उक्त नकबजनी का पर्दा फांस हुअा तथा आरोपी जिन्झु पिता मंगा डामोर उम्र 22साल निवासी मुण्डत नरेश पिता वसना परमार उम्र 20साल निवासी खेडी उमेश उर्फ बबलू पिता रामसिंह चौहान उम्र 19साल निवासी संदला को गिरफ्तार किया गया इस प्रकार मै एक अन्य आरोपी नाबालिक गिरफ्तार किया गया जिसने एक जोड़ पाइजब चांदी की एक जोड़ टोटी कान मै पहनने की एक तागली चांदी की और एक बोर चांदी का कुल कीमत 73 हजार 500 रुपये का एवं 60हजार कुल नगदी बरामद 1 लाख 33हजार 500रुपये की सम्पति बरामद की गई इनका एक साथी घटना दिनांक सें फरार चल रहा हैं जिसकी तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार कर जाकर सम्पति बरामद की जायेगी

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News