पेंशनर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा | Pensioner association ne mukhyamantri ke naam panch sutriy mango ko lekar gyaoan sopa

पेंशनर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा
                          
पेंशनर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा

केसूर (अनिल परमार) - म प्र पेंशनर एसोसिएशन के प्रान्ताध्यक्ष श्याम जोशी के आह्वन एवं मार्ग दर्शन में उप प्रान्ताध्यक्ष चम्पालाल पाटीदार के नेतृत्व में, प्रांतीय सचिव बसंतकुमार मुरमकर,प्रान्तीय संगठन सचिव जयनारायण जाट, कमलसिंह ठाकुर पूर्व जिलाध्यक्ष धार,श्याम शर्मा,शिव कुमार शर्मा,शिवदुबे,ओम शर्मा, शशिकान्त दुबे, सत्यनारायण शर्मा, भूपेन्द्र धारकर,बकोरे, ने सोशल डिस्टेनथिंग का पालन करते हुए पांच सूत्रीय मांगों।1दि 1/7/19से पांच एवं एक जनवरी बीस से चार प्रतिशत कुल 9%का भुगतान किया जावे।2। माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार बकाया बत्तीस माह की राशि 6% ब्याज सहित भुगतान किया जावे।3।दि 1/1/2016से31मार्च 2018तक का सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान किया जावे।4।एक जनवरी 2006के पूर्व के पेंशनरों के पेंशन का पुनरीक्षण केन्द्र के समान किया जावे।5। पेंशनरों को चिकित्सा भत्ता कम से कम एक हजार मासिक दिया जावे ।उक्त मांगों का निराकरण अविलम्ब करने के लिए जिला मुख्यालय पर पर अपर कलेक्टर महोदय सोलंकी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम सौंपा।यह जानकारी संभागीय सचिव रामभरोसे वर्मा ने दी।


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News