एक लाख पच्चीस हजार गिलोय कलम रोपण के लक्ष्य के संकल्प से मनायेगा जड़ी बूटी दिवस
केसूर (अनिल परमार) - परम श्रृद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का जन्म दिवस चार अगस्त को पूरे देश में एक करोड़ औषधीय पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार धार जिले के पदाधिकारिगण भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी आरती यादव, युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धोरा,किसान विकास समिति जिला प्रभारी सुखलाल रणदा ने टेलीफोन कान्फ्रेन्सीग से निर्णय लिया कि धार जिले में गिलोय जिसे आयुर्वेद में अमृता के नाम से जाना जाता है ओर जो कोरोना के लिए बनाई गई कोरोनिल का मुख्य घटक है, जिससे केंसर, टीवी, डेंगू, चिकनगुनिया, डायबिटीज़ जैसी सौ बिमारियों को ठीक करने की ताकत है।इसकी कलम सड़क के किनारे धार के चारों ओर जन अभियान चला कर रोपण जड़ी बूटी सप्ताह में किया जावे।इस हेतु बड़ी मात्रा में गिलोय संग्रहण का कार्य शुरू किया गया है।चार अगस्त को जेतपुरा फोर लेन पर गिलोय रोपण श्री मान आलोक कुमार सिंह जिलाधीश महोदय के करकमलों से शुभारंभ मंगलवार दिन के दो बजे रखा गया है।यह कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में प्रत्येक तहसील,प्रखण्ड एवं ग्राम स्तर पर चलाया जाएगा घर घर औषधीय पौधों के रोपण की प्ररेणा दी जाएगी।परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के संकल्प को पूरा करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।जनता जनार्दन के सहयोग का आहृवान करते हुए अपील की गई किअधिक से अधिक औषधीय पौधों का रोपण करें।
गिलोय,तुलसी,हल्दी, एलोवेरा,नीम,अनार, अश्वगंधा, गुड़हल जेसे पौधों को गमले में, बाड़े में,खेत खलिहान में लगाकर इनके उपयोग की जानकारी भी दी जावेगी। कार्यालय प्रभारी नन्दकिशोर उपाध्याय,प्रमोद पाटिल,पंकज जैन,रेखा राठौर,आशा कटारिया महेश आर्य भारत सिंह राज कुमार दिलीप पाटीदार सहित जिले के समस्त तहसील प्रभारियों ने लक्ष्य पूर्ति के लिए संकल्प लिया।
Tags
dhar-nimad