कोविड सेंटर में हुए हंगामें को लेकर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने कलेक्टर महोदय से बात की | Covid center main hue hungame ko lekar shetriya vidhayak kantilal bhuriya

कोविड सेंटर में हुए हंगामें को लेकर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने कलेक्टर महोदय से बात की

कोविड सेंटर की बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की

कोविड सेंटर में हुए हंगामें को लेकर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने कलेक्टर महोदय से बात की

झाबुआ (संदेवप बरबेटा) - झाबुआ के कोविड सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार की सुबह संक्रमित मरिजों एवं वहां उपस्थित नर्सिंग स्टाॅप के बीच कहा सुनी एवं विवाद होने के बाद करीब चार घण्टे तक हंगामा हुआ। क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने इस हंगामें को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर महोदय, से चर्चा कर इस संबंध में त्वरीत कार्रवाई करने की बात कही । कलेक्टर महोदय ने भूरिया जी को अवगत कराया कि वे इस मुददे को गंभीरता से ले रहे हैं तथा एस.डी.एम साहब को वहां भेजा जा रहा है। श्री भूरिया ने कोविड सेंटर में उपस्थित संक्रमित मरीजों एवं स्वास्थ्य कर्मीयों से फोन पर चर्चा की तथा वहां हो रही परेशानियों से रूबरू हुए।   ज्ञातव्य है कि विवाद होने के पश्चात कल स्वास्थ्य कर्मी कोविड सेंटर के मेन गेट से बाहर निकल आए थे काफी देर तक सेंटर का प्रवेशद्वार बंद रहा । इस दौरान कुछ मरीज एडमिट होने के लिए बाहर से आए थे लेकिन उन्हें बाहर ही इंतजार करना पड़ा । नर्सिंग स्टाॅफ ने सिविल सर्जन को ज्ञापन देकर मरिजों के द्वारा अभद्र व्यवहार की शिकायत की व काम करने से मना कर दिया । वरिष्ठ अधिकारियों की समझाईस के बाद नर्सिंग स्टाफ पुनः काम पर लौटा।  संक्रमित मरीजों का कहना था कि यहां पर साफ सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। वहां पर व्याप्त गंदगियो को लेकर मरीजों का कहना था कि बार-बार बोलने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था, हमें यहां पर स्वास्थ सेवा लाभ पाने के लिए लाया गया था। यदि गंदगी रहेगी तो हम अधिक बीमार हो जायेंगे, जब-जब भी हम इस सफाई के बारे में संबधित स्टाफ से बोलते हैं तो स्टाफ नाराज हो जाता है। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि रोजाना लगातार संक्रमित मरिजों के आने से यह व्यवस्था कुछ समय के लिए गरबड़ा गई है, इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारीयों से भी इस बारे में बातचीत की । श्री भूरिया ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ प्रशासन से मांग की है कि कोविड संेटर में मरीजों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव किया साफ सुथरे चददर एवं कंबल मरीजों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि मरीज स्वास्थ का लाभ लेकर  अपने घर पहंुचे। श्री भूरिया ने क्षेत्र की जनता से अपिल की है कि वे कोविड 19 के नियमों का पालन करें तथा सावधानी बरतें। बिना वजह घर से बाहर नही निकलेे व बिना मास्क के बाजार में नहीं घुमें  तथा अपने हाथ साबुन अथवा सेनेंटाईजर से साफ करते रहें। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट् ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News