कोरोना योद्धा डॉक्टर इमरान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया | Corona yoddha dr imran ka garmjoshi ke sath swagat kiya

कोरोना योद्धा डॉक्टर इमरान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया

कोरोना योद्धा डॉक्टर इमरान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - नगर के वार्ड नंबर 8 नयापुरा होटल M4 के पीछे रहने वाले कोरोना योद्धा डॉक्टर इमरान मकरानी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव रविवार 9 अगस्त  को आई है। यह अच्छी खबर है पिछले दिनों दिनाक 30 जुलाई को डॉक्टर इमरान मकरानी की  कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके बाद उन्हें जिला मुख्यालय झाबुआ पर आइसोलेट कीया गया था जिसके बाद 10 दिन बाद रविवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट अब नेगेटिव आने पर झाबुआ अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और वह अपने घर मेघनगर पहुंच गए हैं।  जब डिस्चार्ज होकर घर लौटे तो परिजनों व वार्ड वासियों ने गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post