चांद में आवारा पशुओं की भरमार, मुख्य मार्ग पर हो रहा यातायात वाधित | Chand me awara pashuo ki bharmar

चांद में आवारा पशुओं की भरमार, मुख्य मार्ग पर हो रहा यातायात वाधित

चांद में आवारा पशुओं की भरमार, मुख्य मार्ग पर हो रहा यातायात वाधित

चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चांद मुख्य मार्ग में 24 घण्टे आवारा पशुओं की भरमार हो गयी है। कुलबेहरा नदी के पुल से लेकर शासकीय बालक हाई स्कूल तक के बीच मे प्रति दिन जगह जगह तक आवारा पशुओं का झुंड बीच रोड पर बैठा रहता है जिससे आये दिन वाहन चालकों को हो रही भारी परेशानी। दिन प्रतिदिन हो रही घटनाये। इस दिशा में अभी तक कोई विशेष पहल प्रशासन द्वारा नही की गई है और न ही इन पशुओ के कोई माई बाप का पता है जिनके द्वारा आवारा पशुओं को अपने घर रखकर देखभाल कर सके। इन पशुओ के द्वारा इतना ही नही किसानों की फसल की भी नुकसानी करने की शिकायत लगातार सुनाई दे रही है ऐसे में यात्रियों के साथ साथ किसान भी बहुत परेशान है। नगर में कांजी हाउस के न होने पर इन पशुओ को व्यवस्थि करने में भारी समस्या बनी हुई है और पशुओ के मालिक के कान में जू भी नही रेंग रही है एक दम 24 घण्टे ये पशु नगर के चारो तरफ आवारा घूमते नजर आते है ऐसी स्थिति में कोई दिन बड़ी घटना हो सकती है। अतः नगर वासियो ने ओर कृषक परिवार ने प्रशासन से इस समस्या के हल हेतु ध्यान आकर्षित कर नगर में एक कांजी हाउस निर्माण की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post