बोरदेही नए पुलिस थाने का हुआ लोकार्पण | Bordehi naye police thane ka hua lokarpan

बोरदेही नए पुलिस थाने का हुआ लोकार्पण

डी आई जी व सांसद ने किया पुलिस भवन का शुभारंभ 

बोरदेही नए पुलिस थाने का हुआ लोकार्पण

आमला (यशवंत यादव) - टप्पा तहसील बोरदेही में नवनिर्मित पुलिस थाने भवन का लोकार्पण डी  आई जी दीपक वर्मा सांसद डी डी उइके के हस्ते हुआ।जिले के दौरे पर आए डी आई दीपक वर्मा व सांसद डी डी उइके,पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी एस डी ओ पी नम्रता सोंधिया ,बोरदेही टी आई राजेन्द्र धुर्वे आमला टी आई सुनील लाटा थाने के उद्घाटन में मौजूद थे ।पुलिस थाने के नए भवन का सांसद व डी आई जी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिसके बाद सांसद द्वारा थाने की चौखट पर स्वास्तिक चिन्ह बनाया।जिसके बाद डी आई जी वर्मा ,पुलिस अधीक्षक द्वारा  द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों से विस्तृत  चर्चा की और छेत्र की समस्याए पूछी । 

बोरदेही नए पुलिस थाने का हुआ लोकार्पण

ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष यदुराज रघुवंसी ने बताया  पिछले कई वर्षों से पुराने भवन में थाना संचालित हो रहा था।बोरदेही बस्ती में बाजार भूमि में थाना होने से साप्ताहिक बाजार के दिन काफी परेशानियां होती थी।नया थाना भवन होने से काफी सुविधा ग्रामीणों को हुई है । थाना भी  सड़क मार्ग पर और व्यवस्थित उपयुक्त स्थल पर बना है ।बोरदेही थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे ने बताया नए भवन में पुरुष ,महिलाओं के अलग अलग बैरक ,कम्प्यूटर कक्ष,प्रभारी का अलग कक्ष,जनरेटर रूम, प्रधान आरक्षक के अलग अलग कक्ष व अन्य सुविधाएं भी है। कार्यक्रम में  भाजपा मंडल अध्यक्ष यसवंत यादव ,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष यदुराज रघुवंसी ,भग्गू रघुवंसी,संजय सूर्यवंसी, भवानी सूर्यवंसी,मनोज  विश्वकर्मा  ,महेश मर्सकोले ,रवि पवार ,सुकू यादव,मनीष खण्डागरे ,बिट्टू सलूजा,अकरम खान, सहित बोरदेही व आमला के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News