आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी को मजबूत करें, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर लिया संकल्प
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 20 अगस्त गुरुवार को पीथमपुर कांग्रेस कार्यालय पर सुबह 11:00 बजे आधुनिक भारत के निर्माता एवं संचार क्रांति के जनक भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती शहर कांग्रेस कमेटी पीथमपुर द्वारा मनाई गई ।अनेक वक्ताओं ने राजीव गांधी की जीवन परिचय पर प्रकाश डाला । साथ ही संकल्प लिया कि हमें एकता के साथ रहना है । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मार्ग पर चलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है। साथ ही हमें राजीव गांधी के द्वारा जो सपने दिए गए हैं उन सपनों को पूरा करेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जया सवाल ने कहा कि हमें राजीव गांधी जी ने बहुत कुछ दिया है । देश को आधुनिक भारत बनाने , कृषि क्षेत्र ,उद्योग की क्रांति पर भी जोर दिया था। कांग्रेस की देन है कि हमारे पीथमपुर में अनेक उद्योग है । जहां लाखों लोग रोजगार प्राप्त कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसी तकनीकी हमारे युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की ही देन है। हमें सभी मतभेद भुलाकर कांग्रेश पार्टी में एकता स्थापित करना है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कविता प्रदीप द्विवेदी , शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल जिला कांग्रेस कमेटी आजा विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल असंगठित कामगार मजदूर के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हेमंत हीरोले आनंदराम करोले अकरम कुरैशी प्रदेश महासचिव आशिक पटेल युवक कांग्रेस के के अध्यक्ष अर्पित नागर कांग्रेस महामंत्री विवेक शर्मा नेता प्रतिपक्ष पप्पू असोलिया पार्षद प्रतिनिधि महेश पथरिया लालू शर्मा गजानंद पथरिया पप्पू पटेल संदीप रघुवंशी एनएसयूआई के नेता दिलशाद पटेल बीनू अहिरवार अभिजीत शर्मा अयूब पटेल धर्मेंद्र कुशवाहा धर्मेंद्र परमार हैदर खान विकास लोखंडे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हेमंत हीरोले ने किया । आभार कैलाश यादव ने माना।
Tags
dhar-nimad