अमेरा सहित आधा दर्जन गांव में अतिवृष्टि से फसलें प्रभावित | Amer sahit adha darjan ganv main ativrishti se fasale prabhavit

अमेरा सहित आधा दर्जन गांव में अतिवृष्टि से फसलें प्रभावित

अमेरा सहित आधा दर्जन गांव में अतिवृष्टि से फसलें प्रभावित

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले के विकासखंड शहपुरा की ग्राम पंचायत अमेरा के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कांग्रेस सहायता केंद्र पहुंच कर समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को शिकायत सौंपी। शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम अमेरा, डुंगरिया, घुरैना, राखी, रामपुरी सहित आसपास के ग्रामों में अधिक वर्षा व तूफान के कारण फसलें नष्ट हो गई है। क्षेत्र के संपूर्ण काश्तकारों को भारी क्षति हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक किसी भी प्रकार का न ही कोई सर्वे किया गया है और न ही कोई मुआवजा किसानों को दिया गया है। फसलें नष्ट होने से किसानों के सामने जीवन यापन का संकट खडा हो चुका है। शिकायत में बताया गया कि पहले किसान कोरोना वायरस के कारण आर्थिक रूप से परेशान था और अब अति वर्षा और बाढ से किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं। ग्रामीणों को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने जिला प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया है। आवेदन सौंपते समय जमुना प्रसाद गुप्ता डुंगरिया, दुर्गेश मार्को, हीरा सिंह, दयाराम, हरि सिंह सहित ग्राम रमपुरी, राखी के ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News