अलसुबह हुई बारिष के बाद नदी नाले घंटो रहे उफान में
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर में 03 अगस्त की अलसुबह मूसलाधार और झमाझम बारिष का दौर जारी रहने से समस्त नदी नाले उफान पर रहे। इस दौरान नगर में प्रवेष के समस्त मार्ग बंद हो गये। नगर में प्रवेष का मुख्य मार्ग बंधा नाला घंटो तक उफान पर रहा जिससे नगर का मुख्य मार्ग बंद हो जाने से आवागमन भी बाधित हुआ। वैसे लॉकडाउन के कारण कम ही लोगों का आना जाना नगर में लगा हुआ था किन्तु इस दौरान अतिआवष्यक सेवाओं के लिए नगर में प्रवेष करने वाले लोग घंटे भर से ज्यादा समय तक इन्तजार करते नजर आये। वहीं बंधा नाले में आई पूर का नजारा अलसुबह लेने के लिए लोगों की भीड़ भी इस दौरान दिखाई दी।
Tags
chhindwada