अलसुबह हुई बारिष के बाद नदी नाले घंटो रहे उफान में | Alsubah hui barish ke baad nadi nale ghanto rhe ufan main

अलसुबह हुई बारिष के बाद नदी नाले घंटो रहे उफान में

अलसुबह हुई बारिष के बाद नदी नाले घंटो रहे उफान में

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर में 03 अगस्त की अलसुबह मूसलाधार और झमाझम बारिष का दौर जारी रहने से समस्त नदी नाले उफान पर रहे। इस दौरान नगर में प्रवेष के समस्त मार्ग बंद हो गये। नगर में प्रवेष का मुख्य मार्ग बंधा नाला घंटो तक उफान पर रहा जिससे नगर का मुख्य मार्ग बंद हो जाने से आवागमन भी बाधित हुआ। वैसे लॉकडाउन के कारण कम ही लोगों का आना जाना नगर में लगा हुआ था किन्तु इस दौरान अतिआवष्यक सेवाओं के लिए नगर में प्रवेष करने वाले लोग घंटे भर से ज्यादा समय तक इन्तजार करते नजर आये। वहीं बंधा नाले में आई पूर का नजारा अलसुबह लेने के लिए लोगों की भीड़ भी इस दौरान दिखाई दी।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News