पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते हुए 6 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े | Petrol pump loot ki yojna banate hue 6 badmash police ke hatthe chade

पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते हुए 6 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते हुए 6 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन फ्रीगंज ओवर ब्रिज के पास हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप की डकैती योजना बनाते हुए आरोपियान से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा राउण्ड, तीन तडतडीदार चाकू, दो लोहे के सरिये, मिर्च पाऊडर जप्त किया, उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी !!


विगत दिनो शहर में हो रही चोरी नकबजनी व लूट की घटनाओ की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा आवश्यक निर्देश देकर एएसपी अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारियो व सायबरसेल  की टीम को लगाया गया था ।!

इसी तारतम्य में आज थाना देवासगेट पर मुखबिर सूचना मिली की फ्रीगंज ओवर ब्रिज के नीचे 05-06 अज्ञात बदमाश पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे है!!

दबिश में आरोपियान  01- कमल उर्फ गोलू पिता राजू पेडवा (27)निवासी  आम्बापुरा देसाईनगर उज्जैन 02 विशाल लोधी पिता अमृतसिंह लोधी (25 ) निवासी बेताल मार्ग फ्रीगंज 03- साहिल पिता संतोष बागोरिया (20) निवासी अशोकनगर 04- रौनक पिता योगेश शर्मा (19) निवासी  भाट गली बहादुरगंज  05- शुभम उर्फ गज्जू पिता शंकरलाल झांझोट (26) निवासी देसाई नगर  06- बोनी उर्फ दीपक पिता राजू बाथम (19)निवासी फाजलपुरा उज्जैन को पकडा !।

 तलाशी लेने पर आरोपी कमल उर्फ गोलू से एक देशी पिस्टल लोडेड जिसकी मेग्जीन में 02 जिंदा राउण्ड, आरोपी साहिल से एक तडतडीदार चाकू, बोनी उर्फ दीपक से एक लोहे का सरिया मिला है । आरोपियान से पूछताछ पर हनुमान पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाना बताया । गिरफ्तार आरोपीगणो के आपराधिक रिकार्ड भी मिले है!!

सायबर सेल –उनि विक्रम चौहान एव थाना देवासगेट निरीक्षक पृथ्वीसिंह खलाटे ने टीम के साथ कार्रवाई में महत्व भूमिका निभाई!!

Post a Comment

0 Comments