सांसद अनिल फिरोजिया और कलेक्टर आशीष सिंह ने किया 30 से अधिक गाँव का दौरा | Sansad anil firoziya or collector ashish singh ne kiya 30 se adhik ganv ka doura

सांसद अनिल फिरोजिया और कलेक्टर आशीष सिंह ने किया 30 से अधिक गाँव का दौरा

सोयाबीन की खराब फसलों का  निरीक्षण  किया

किसानों का बीमा अनिवार्य रूप से करने के बैंकों को  निर्देश

सांसद अनिल फिरोजिया और कलेक्टर आशीष सिंह ने किया 30 से अधिक गाँव का दौरा

उज्जैन (रोशन पंकज) - किसानों की हर दुख तकलीफ में उनके  शासन  उनके साथ खड़ा है ।  कलेक्टर  श्री आशीष सिंह सहित  प्रशासन को  सोयाबीन में हुए  नुकसान निरीक्षण  करने   लाया हूं। मुख्यमंत्री जी से भी इस नुकसानी में राहत देने के लिए बात करुंगा।ये बात सांसद अनिल फिरोजिया ने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान कही ।


     सांसद अनिल फिरोजिया ने तराना माकड़ौन सहित क्षेत्र 30 से अधिक गावों में पहुँचकर खराब फसलों का निरीक्षण करने के साथ ही साथ किसानों की  अन्य समस्याओं को भी सुना ओर निराकरण भी किया। इस दौरान  श्री  बहादुर सिंह बोरमुण्डला , कलेक्टर आशीष सिंह सहित कृषि विभाग का अमला मौजूद रहा।
  
बीमा की  अंतिम तिथि 31 अगस्त *

31 तक बैंक में पहुचकर बीमा करवाए, माना करने पर करें शिकायत
दौरे के दौरान कुछ बैंकों द्वारा बीमा नही करने की बात सामने आने पर सांसद अनिल फिरोजिया के निर्देश पर बैंकों को आदेश दिए कि किसी भी कीमत पर किसानों का बीमा किया जाय। यदि ऑनलाइन में परेशानी है तो किसान बैंक जाकर मैन्युअल बीमा करवा सकते हैं। अगर किसी शाखा में किसानों को परेशानी हो तो वे इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन या सांसद फिरोजिया को कर सकते हैं।

इन गांवों में किया निरीक्षण*

कायथा से प्रारंभ होते हुए लक्ष्मीपुरा ,सुमराखेड़ा, बघेरा जोड़, बघेरा, कनासिया, बरण्डवा , फ़ान्या जोड़, दिलोद्री, करंज, तराना, तोबरीखेड़ा, नाहरखेड़ी, केशरपुर निपानिया, लिम्बादित, खेड़ा जमुनिया, डेलची, माकड़ौन, नांदेड़, धुँवाखेड़ी, पानखेड़ी, डाबड़ा राजपूत, रूपाखेड़ी , लालाखेड़ी ,सामनेरा होते हुए गांव टूकराल आदि गावों का दौरा किया ।इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राम सिंह बड़ाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मदन लाल चौहान, भूतपूर्व सरपंच शांतिलाल पटेल, वसूली पटेल अंतर सिंह आंजना, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि सौदान सिंह सिसोदिया, सुनील रघुवंशी, कन्हैयालाल राठौर, संदीप शर्मा, भंवर सिंह चावड़ा,भारत सिंह साकारी, सौभाग सिंह मल्लूपुरा, मोहन मेहता, सरपंच राजेंद्र सिंह सरोला,कान्हा राठोर, सुरेंद्र सिंह बैस, लक्की रघुवंशी, राजेंद्र सिंह डोडिया, अर्जुन सिंह परिहार, धर्मेंद्र गौड़, लक्ष्मण चावड़ा, हरि राठोर, डॉ जितेंद्र राठौर, आदि शामिल थे ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News