स्ट्रीट लाइट खंबो की वजह से 25 से अधिक घरों में करंट
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - चस्मेवाली चाल रहवासियों ने बताया लालबाग़ में स्ट्रीट लाइट के विद्युत पोल के माध्यम से घरों में करंट के झटके लग रहे, विद्युत खम्बो में भी करंट के झटके लग रहे। चस्मेवाली चाल के रहवासियों में दहशत। मंडल विद्युत बिलो के झटके तो दे देते है, पर खम्बो के करंट से निजात कब दिलवायगे। इन सभी रहवासियों के आस-पास 25 से अधिक घरों में भी करंट आरहा है, मनोज कुमार चावड़ा, सईद खान, जहिर खान, नारायण तिवारी, सुनील चौकसे, अर्जुन भदौरिया ने बताया आज सुबह 6 बजे पानी भरने उठे तो करंट (झटके) लगना शुरू हुआ।
Tags
burhanpur