आज खोले जायेंगे बरगी बांध के 13 गेट | Aaj khole jaenge bargi bandh ke 13 gate

आज खोले जायेंगे बरगी बांध के 13 गेट

आज खोले जायेंगे बरगी बांध के 13 गेट

जबलपुर (संतोष जैन) - रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने इसके 13 स्पिल-वे गेट आज मंगलवार 18 अगस्त की दोपहर 2 बजे औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक खोले जायेंगे और इनसे 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा । कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर आज सुबह 421.30 मीटर रिकार्ड गया था । बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है । कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार बांध में आवक को देखते हुये पानी छोड़ने की मात्रा को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है । बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों को सतर्क रहने और डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का आग्रह परियोजना प्रशासन ने किया है ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News