यातायात सिंग्नलों को तत्काल दुरूस्त कर पुनःशुरू करें-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी | Yatayat signalo ko tatkal durust kr punah shuru kare

यातायात सिंग्नलों को तत्काल दुरूस्त कर पुनःशुरू करें-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी

यातायात सिंग्नलों को तत्काल दुरूस्त कर पुनःशुरू करें-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर नगर के प्रमुख चौराहों पर लगे यातायात सिंग्नलों को दुरूस्त कर पुनः शुरू करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया।

श्रीमती चिटनिस ने कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे पिछले कार्यकाल में विधायक विकास निधि से राशि स्वीकृत कर सोलर ऊर्जा के यातायात सिग्नल व्यवस्था स्थापित की गई थी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्य चौराहा शनवारा जो कि मुख्य राज्य राजमार्ग पर होने के साथ दो राज्यों को जोड़ता है। अत्याधिक यातायात चौराहा होने से दुर्घटना की स्थिति सतत बनी रहती है। अतः तत्काल यातायात सिग्नलों को सुधारा जाना अतिआवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post