यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन तथा यातायात के नियम अनुसार की जा रहे चालानी कार्यवाही | Yatayat police prashasan dvara jila prashasan tatha yatayat

यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन तथा यातायात के नियम अनुसार की जा रहे चालानी कार्यवाही

मार्क्स,  वाहन के आवश्यक कागज तथा लाइसेंस की जा रही जांच

यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन तथा यातायात के नियम अनुसार की जा रहे चालानी कार्यवाही

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पुलिस  थाना प्रभारी रावत जी के निर्देशानुसार  यातायात पुलिस  प्रभारी कमलजी मिंदल के नेतृत्व में

पेटलावद के मुख्य चौराहे पर वाहनों के नियम अनुसार वाहनों की जांच की जा रही है तथा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वाहन चालक तथा सवारी को मार्क्स  नहीं पहनने पर चालानी कार्यवाही तथा  दो से अधिक सवारी होने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है तथा  यातायात नियम अनुसार उक्त वाहन के बीमा संबंधी कागज वाहन चालक के लाइसेंस तथा आवश्यक कागज की जांच की जा रही है 


पेटलावद यातायात प्रभारी कमलजी मिंदल द्वारा बताया है कि इस कार्रवाई के अंतर्गत आम नागरिक को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने हेतु  मार्क्स की उपयोगिता हेतु जागरूक करना है तथा   हमारी  यातायत पुलिस द्वारा वाहन से संबंधित तथा चालक  के लाइसेंस तथा लीगल पेपर की जांच की जा रही है इस कार्रवाई के अंतर्गत चोरी हुए वाहनों की भी धरपकड़ हो रही है, तथा  आम नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरुकता  आ रही है इस कार्रवाई में मुख्य रूप से यातायात पुलिस कस्तूरी जी, रोशनी जी, कलमजी आदि पुलिस विभाग  द्वारा सतर्कता से ड्यूटी  तथा चालानी कार्रवाई की जा  रही हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post