विधिक जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित | Vidhik jagrukta evam vriksharopan karyakram ayojit

विधिक जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल के निर्देशानुसार 9 जुलाई को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री साबिर अहमद खान के मुख्य अतिथ्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी के विशेष अतिथ्य में विधिक जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम बाल संप्रेषण गृह तथा वृद्धाश्रम, बिरियाखेड़ी में आयोजित किया गया।

श्री साबिर अहमद खान ने बाल संप्रेषण गृह में रह रहे 11 बच्चों से उनकी समस्याएं एवं विचाराधीन प्रकरण की जानकारी प्राप्त की तथा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। बाल संप्रेषण गृह की अधीक्षिका को बाल संप्रेषण गृह में किसी भी प्रकार की कोई समस्या एवं उसके निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बाल संप्रेषण गृह एवं वृद्धाश्रम के परिसर में पर्यावरण संरक्षण हेतु लक्षित ‘‘सरोकार अभियान- जल से ही कल जीवन है, अतंर्गत वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम में अधीक्षिका बाल संप्रेषण गृह श्रीमती कल्पना सुरोलिया, परीवीक्षा अधिकारी श्री आर.के. तिवारी, श्री विजय शर्मा, पैरालीगल वालेंटियर एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के सदस्य के रूप में श्री नाथूलाल एवं श्री प्रेमसिंह ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नोवल कोरोना वायरस कोविद-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post