विधायक वीरसिंह भूरिया से लगाई मदद की गुहार | Vidhayak veer singh bhuriya se lagai madad ki guhar

विधायक वीरसिंह भूरिया से लगाई मदद की गुहार
   
विधायक वीरसिंह भूरिया से लगाई मदद की गुहार

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - नगर में शुक्रवार को बिजली बिल को लेकर  बस चालक परिचालकों का गुस्सा फुट पड़ा ओर इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक वीरसिंह भूरिया के कार्यालय पहुँचे ओर अपनी बात बताई चालक परिचालकों ने  विधायक वीरसिंह भूरिया  को अवगत करवाते हुवे कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते बस सेवा भी बन्द हो गई पिछले चार माह से हम लोग बेरोजगार है  शिवराज सरकार द्वारा हमे किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद नही दी गई इतना ही इन चार महीनों में हमारी कमर टूट चुकी है न तो खाने के लिए सरकार से राशन मिला न ही कोई सहायता ऐसे में बिजली के हज़ारो रुपयो के बिल हमे थमा दिए गए ऐसे में हम इन बिलो की राशि कहा से भरे , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अपने भाषणों में बिजली  का बिल  आधा करने की बात कह रहे हैं किंतु बिजली विभाग  द्वारा इस कोरोना काल में हजारों रुपए के बिल  थमा दिए  अब हमें करे भी तो क्या ,विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा इस मामले को लेकर उच्च अधिकारी से बात करने के अलावा आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर बिजली का बिल आधा करवाने की बात कही उसके बाद चालक परिचालक स्थानीय बिजली आफिस गए और अपना विरोध प्रकट किया , साथ ही कुछ महिलाएं भी अपनी समस्या को लेकर बिजली आफिस पहुँची


*इनका कहना है*

शिवराज सरकार अपने आपको जनता का हितेषी बता रही हैं किंतु आज लॉक डाउन से लगाकर आज तक हमे किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद नही मिली , ऐसे में बिजली विभाग द्वारा हमे हज़ारो रुपयो के बिजली के बिल थमा दिए , जब हमारे पास खाने को अनाज नही है ऐसे में भारी भरकम बिल कैसे भरे ,हम अब परेशान हो गए , अब हमारे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नही 
*रईस खान पठान ;बस चालक*

*लॉक डाउन जब से लगा है हमारे पति घर पर ही बैठे है , सब बेरोजगार हो गए है काम पर जाते तो दो पैसे घर मे आते थे अब बसे भी नही चल रही , न जाने कब शुरू होगी कुछ कह नही सकते , हमारी हालत इतनी खराब है कि बच्चे को 5 रुपये वाला बिस्किट का पैकेट भी नही दिला सकते ऐसे में सरकार से हमे कोई मदद नही मिली और अब भारी भरकम बिजली के बिल हमे थमा दिए , अब यह बिजली का बिल कहा से भरे 
*शर्मा , बस चालक की पत्नी*

मेरे पास चालक परिचालक अपनी समस्या लेकर आये थे मेने उनकी समस्या सुनी और उसे दूर करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए है जहाँ तक राशन पानी की बात है वह उन्हें मुहिया करवाने के लिए मेने सम्बंधित अधिकारी को कह दिया है 
*वीरसिंह भूरिया , विधायक , थांदला विधानसभा* 

*कुछ लोग मेरे पास बिजली के बिल की शिकायत लेकर मेरे पास आये थे उन्हें बता दिया गया है कि उनके बिल की राशि आधी जमा करवाना है जो बिल में आधी करके ही उन्हें बिल दिया गया है फिलहाल अगर उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है तो वह दो किस्तो में भी राशि जमा करवा सकते है 
*राजू सिंह  बघेल*
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी , विधुत विभाग मेघनगर

Post a Comment

Previous Post Next Post