जिलेभर में हुई बारिश, झाबुआ जिले में कुल 254 एम.एम.बारिश दर्ज की गई | Jile bhar main hui barish jhabua jile main kul 254 mm barish

जिलेभर में हुई बारिश, झाबुआ जिले में कुल 254 एम.एम.बारिश दर्ज की गई

जिलेभर में हुई बारिश, झाबुआ जिले में कुल 254 एम.एम.बारिश दर्ज की गई

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में पिछले 15 दिनों के बाद बिति रात एक घंटा तेज बारिश हुई इस बारिस ने झाबुआ को तरबतर कर दिया। पिछले कई दिनों से किसान बारिश को लेकर चिंताग्रस्त थे। रात मेें हुई इस बारिष ने फसलों को नया जीवन दान दे दिया है वहीं लोगों को भी तेज गर्मी और उमस से कुछ राहत मिलेगी। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में बिति रात झाबुआ में 72 एम.एम., रामा में 21 एम.एम., थांदला में 6.8 एम.एम., पेटलावद में 8.8 एम.एम., रानापुर मेें 32 एम.एम., बारिश दर्ज की गई जिले में आज दिनांक तक कुल 254 एम.एम.बारिश दर्ज की गई है, जबकि गत साल 16/07/2020 दिनांक तक कुल औसत बारिश 359.5 एम.एम.दर्ज की गई थी। मौसम  के अनुसार अभी बारिश आगे होने की संभावना  है।


Post a Comment

Previous Post Next Post