थांदला में भी कोरोना ने दी दस्तक, दो कोरोना पोजिटिव | Thandla main bhi corona ne di dastak

थांदला में भी कोरोना ने दी दस्तक, दो कोरोना पोजिटिव 

थांदला में भी कोरोना ने दी दस्तक, दो कोरोना पोजिटिव

थांदला (कादर शेख) - प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सुरक्षित थांदला में भी दो कोरोना पॉजिटिव आ गए है। नगर के मध्य होली चोक ब्राम्हण मोहल्ला निवासी यश गोपालदास बैरागी व वार्ड बॉय टीकमचंद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह पूर्व जगदीशचन्द्र पटवारी का भतीजा है। सूत्र बताते है कि यश को टाइफाइड हुआ था व वह ईलाज के लिये दाहोद गया था संदिग्ध देख कर स्वयं आगे आये व कोरोना की जाँच करवाई थी। वही टीकमचंद घोसलिया मेघनगर से अप डाउन करता है। सूत्र बताते है कि पिछले दिनों उनका पुत्र ईलाज के लिये दाहोद गया था जहाँ डॉक्टर पोजिटिव पाया गया था उसी के चलते शायद यह चेन निकली हो। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। थांदला स्वास्थ्य विभाग का वार्ड बॉय पॉजिटिव आना चिंताजनक हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post