थांदला में आया एक ओर पॉजिटिव, सम्पर्क का इंफेक्शन
थांदला (कादर शेख) - नगर में फिर 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला। प्राप्त जानकारी अनुसार एम जी रोड़ स्थित कॉन्टेंटमेन्ट एरिया में निवासरत व्यापारी के पिता जो स्वयं भी व्यापारी है उनका सेम्पल इंदौर जांच के लिए भेजा गया था जिसमे जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। जबकि अभी और रिपोर्ट बाकी है।
आज तक 24 न्यूज़ की अपील सोशल डिस्टेंश ही एक मात्र विकल्प है। उसका पालन आप स्वयं कर सकते हो। घर पर रहे सुरक्षित रहें।
Tags
jhabua