अब कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण रहित पॉजिटिव मरीजों को भी होम आइसोलेट किए जाने के लिए तैयारी
रतलाम (संदीप बरबेटा):- मध्यप्रदेश में निरंतर कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ते मरीजों के कारण अब रतलाम जिले में भी उन कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट करने की योजना है। जिनको कोई लक्षण नहीं है परंतु उनका सैंपल लैब रिपोर्ट में पॉजिटिव आता है, सप्ताह भर में योजना पर अमल किया जा सकता है।
रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस लक्षण रहित मरीजों को होम आइसोलेट करने से पूर्व रैपिड रिस्पांस टीम उनके घर पर जाकर निरीक्षण करेगी कि घर में मरीज के लिए सेपरेट कक्ष लेट बाथ सहित हो, मरीज की देखभाल के लिए कोई कोरोना नेगेटिव केयरटेकर हो। लक्षण रहित मरीज के उपचार हेतु किट उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर तथा डिस्टेंस थर्मामीटर रहेगा। डॉक्टर्स द्वारा मरीज की वीडियो कॉलिंग से मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही मरीज से लिखित में अंडरटेकिंग भी ली जायेगी। यदि होम आइसोलेशन में गंभीर लक्षण पनपते हैं तो उसे हॉस्पिटल में आइसोलेट किया जाएगा। रतलाम कलेक्टर ने बताया कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा आयोजित वीडियो कॉल में कोरोनावायरस लक्षण रहित मरीजों को होम आइसोलेट करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया है।
Tags
ratlam