टनेट मशीन से कोरोना जांच बंद, बाकी दो लैब में फीकी पड़ी जांच
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर कोरोना संक्रमण के तेजी से फैला कोरोना के बीच संक्रमित के नमूने की जांच करने वाली विक्टोरिया अस्पताल की लैब का काम ठप हो गया कोरोनावायरस जांच करने वाली नेट मशीन 2 दिन से बंद है एन आई आर टी एच और मेडिकल की वायरोलॉजी लैब की जांच क्षमता बढ़ने के बाद ही आसपास के जिलों से आने वाले नमूनों में वृद्धि हुई है इन दोनों लैब को मिलाकर औसतन 250 300 नमूनों की जांच का फासला भी प्रतिदिन जिले के खाते में आ रहा है बाकी नमूने जांच के लिए गुजरात की प्राइवेट लैब में भेजे जा रहे हैं इससे रिपोर्ट आने में ज्यादा समय लग रहा है रिपोर्ट में देरी से मशीनों की सीट की कमी खोल दी है टीवी की जांच के लिए आई डोनेट मशीनें सही साबित हुई है इसके बावजूद इन मशीनों की किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई
Tags
jabalpur