स्टेट बैंक ने कोरोना वारियर्स को उपलब्ध कराई पीपीई किट | State bank ne corona warriors ko upalabdh karai PPE kit

स्टेट बैंक ने कोरोना वारियर्स को उपलब्ध कराई पीपीई किट

स्टेट बैंक ने कोरोना वारियर्स को उपलब्ध कराई पीपीई किट

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग, आवश्यकता अनुसार सेनेटाइजर और फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे उपाय सतत बताये जा रहे हैं ।


वैसे ही संक्रमित लोगों का उपचार करने वाले कोरोना वारियर्स हमारे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य अमले को सुरक्षित रखने पीपीई किट की महती आवश्यकता बताई गई है । जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच की ओर से बीस नग पीपीई किट दी गई । ब्रांच मैनेजर पीयूष टन्डन ने बताया कि कोरोना कैरियर्स हमारे डॉक्टर निश्चिंत होकर मरीजों का इलाज कर सके उसके लिए हमारी ओर से छोटा सा योगदान है । वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर आर.के.मिश्र ने बैंक को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Post a Comment

0 Comments