शांती समिति की बैठक संपन्न हुई | Shanti samiti ki bethak sampann hui

शांती समिति की बैठक संपन्न हुई

शांती समिति की बैठक संपन्न हुई

कल्याणपुरा (अली असगर) - नगर में थाना प्रभारी डागी साहब के निर्देश में आगामी सीजन को लेकर जादा भीड़ भाड़ ना हो आगामी त्यौहार को लेकर लेकर राखी के  बाजार को नज़र रखते हुए शांती समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें हम वेपारियो ने बाइक को गांव के बाहर खाड़ी करने का प्रस्ताव रखा हे ताकि मार्केट में ज्यादा भीड़ ना हो वहीं थाना प्रभारी डांगी द्वारा सभी व्यापारियों से अनुरोध भी किया गया कि आप सब अपनी दुकान पर ज्यादा भीड़ ना होने दें वहां सैनिटाइजर का उपयोग भी करें और सभी ग्राहकों का मार्क्स भी लगा हुआ होना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post