एस.डी.एम.अभय सिंह खराड़ी ने निजी वाहन से नगर भ्रमण कर कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए आवश्यक सुझाव | SDM abhay singh kharadi ne niji vahan se nagar bhraman kr corona

एस.डी.एम.अभय सिंह खराड़ी ने निजी वाहन से नगर भ्रमण कर कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए आवश्यक सुझाव

एस.डी.एम.अभय सिंह खराड़ी ने निजी वाहन से नगर भ्रमण कर कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए आवश्यक सुझाव

झकनावदा (राकेश लछेटा) - जिले में कोरोना वायरस (कोविड़ 19) के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री अभय सिंह खराड़ी ने अपने निजी वाहन से झकनावदा पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पेटलावद तहसील को कोरोना वायरस से बचाने के लिए झकनावदा नगर में वाहन में बैठकर लाउडस्पीकर से नगर वासियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। इसके साथ ही बताया कि कोरोना वायरस छुआछूत, जानलेवा एवं लाइलाज बीमारी है।इस बीमारी में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीज अपना इलाज शासकीय अस्पताल में ही करवाएं। रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक सम्पूर्ण लाक डाउन अनिवार्य रूप से पालन करें। इसके साथ ही व्यापारी गण अपनी दुकानें एवं समस्त व्यवसाय उक्त अवधि में बंद रखें। साथ ही लॉकडाउन के समय कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर ना निकले। दो पहिया वाहन पर एक से अधिक व्यक्ति सवारी ना करें। सोश्यल डिस्टेंसी का अनिवार्य रूप से पालन करें। मुंह पर बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले। सेनेटाइजर का उपयोग करे बार बार अपने हाथो को धोएं। यही कोरोना वायरस से बचने के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर पेटलावद तहसील दार श्री जितेंद्र जी अलावा एवं नायब तहसीलदार भूपेंद्र भिड़े उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी श्री खराड़ी ने अपने निजी वाहन से झकनावदा स्थानीय बस स्टैण्ड,इंद्रा कालोनी, सिर्वी मोहल्ला,कुम्हार मोहल्ला, सदर बाजार, गारी मोहल्ला होते हुए बस स्टैंड सहित चौराहे – चौरहे पर करीब दस दस मिनट रुक  कर ग्रामीणों को  अपने वाहन से लाउड स्पीकर के माध्यम से समझाइश दी ।

Post a Comment

0 Comments