सड़क दुर्घटना में एक युवा घायल मौके पर उपस्थित राजूखेड़ी ने हॉस्पिटल पहुंचाया
मनावर (पवन प्रजापत) - आज शाम 5 बजे राहुल पिता नाजीलाल निवासी गवली पिपलिया साथी लोकेश पिता लालसिंह मंदावादा अपने निजी कार्य से गंधवानी गए थे ।लौटते समय अपनी बाइक सिलीफ हो जाने के कारण सड़क दुर्घटना में गहरी चोट लगी । मौके से गुजर रहे। गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी के पुत्र ने अपनी कार रोककर घायल को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर लाया गया जहां उपचार हो रहा है।
Tags
dhar-nimad