सभी उचित मूल्य दुकानों में दो महा का गल्ला वितरण किया जा रहा
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - ग्रामीण अंचलों में आज मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एवं मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार रक्षाबंधन पावन पर्व को देखते हुए सभी उचित मूल्य दुकानों में दो महा का गल्ला वितरण किया जा रहा है तारीख 20 डूंगरिया उचित मूल्य दुकान में सोशल डिस्टनसिंग कोरोना देखते हुए सारे नियमों का पालन करते हुए कार्ड धारियों को राशन वितरित किया जा रहा है गेहूं चावल नमक तेल अति गरीबा रेखा वाले कार्ड धारियों को शक्कर भी दी जा रही है दुकान संचालक शहजाद अहमद सेल्समैन बलदेव सहयोगी रमजान भाई द्वारा नियमों के तहत अधिकारियों के आदेश अनुसार वितरण प्रारंभ कर दिया गया है दो महा का और त्योहार के अवसर पर राशन मिलने पर क्षेत्र के कार्ड धारी अति प्रसन्न नजर आए और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान एवं जुन्नारदेव विधानसभा के सभी अधिकारी एवं दुकान संचालक का आभार प्रकट किया।
Tags
chhindwada