सभी वर्ग के व्यापारियों के लिए लाभकारी जानकारी | Sabhi varg ke vyapariyo ke liye labhkari jankari

सभी वर्ग के व्यापारियों के लिए लाभकारी जानकारी

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लक्ष्य आवंटित उद्योग विभाग, खादी आयोग, खादी बोर्ड को दिया लक्ष्य

सभी वर्ग के व्यापारियों के लिए लाभकारी जानकारी

झाबुआ (संदीप बरबेटा) - प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले को वर्ष 2020-21 में 125 हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।  महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्रसिंह इस्क्या ने अवगत कराया कि जिले में स्थित सभी बैंको को आवंटित किया जा चुका है। निर्धारित लक्ष्य में से उद्योग विभाग को 50, खादी बोर्ड को 38 तथा खादी आयोग को 37 हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य सम्मिलित है।इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला को 35 प्रतिशत अनुदान तथा शहरी क्षैत्र में 25 प्रतिशत का अनुदान लाभ दिया जावेगा।इस योजना के तहत लक्ष्य के विरूद्ध हितग्राहियों से आवेदन उच वदसपदम के माध्यम से प्राप्त किये जा रहे हैं। इच्छुक हितग्राही इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिये महा प्रबंधक उद्योग से सम्पर्क कर सकतें है।

Post a Comment

Previous Post Next Post