रक्तदान महादान सेवा समिति द्वारा विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न
धार (बगदीराम चौहान) - धार नगर में आयोजित रक्त शिविर जिसमें 150 से अधिक रक्त यूनिट संरक्षित करने का लक्ष्य तय किया ! संस्था द्वारा निरन्तर 2014 से विगत 6 वर्षों से रक्तदान में सक्रिय हैं संस्था के समिति सदस्यों के द्वारा 5105+ रक्तदान कर चुकी है वही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी काल के समय में 500+ यूनिट रक्तदान कर चुकी है , आज 7 जुलाई 2020 को नगर में आयोजित शिविर में महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान किया !
रक्त सेवकों का उत्साह वर्धन करने के लिए धार जिला कलेक्टर श्री आलोक सिंह कुमार सहित जिले कि आला अधिकारी भी रक्त शिविर में पहुंचे और धार के सिविल सर्जन डॉ अनिल वर्मा जिला रक्त कोष अधिकारी एवं उनकी पुरी टीम ने भी सहभागिता की ! शिविर के आयोजक - रक्तदान महादान सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ आर सी मौर्य , रितेश डावर , कीर्तिमान हरिराम पटेल , चेतन खेर, रोहित श्रीवास,रजत खत्री अंकिता अमलियार , अजय भाबर, पवन वर्मा , , दीपक वर्मा, जीवन गावर ,देवेश पाटीदार , लखन बुंदड, रवि भाभर सहित आदि रक्तवीर !
Tags
dhar-nimad


