राजस्थान में जिस तरह भामाशाह योजना चलती है उसी तरह मध्यप्रदेश में भी योजना हो तो मिलेगा लाभ - डॉ कुसुम पाटीदार | Rajasthan main jis tarah bhamashah yojna chalti hai usi tarha madhyapradesh

राजस्थान में जिस तरह भामाशाह योजना चलती है उसी तरह मध्यप्रदेश में भी योजना हो तो मिलेगा लाभ - डॉ कुसुम पाटीदार

राजस्थान में जिस तरह भामाशाह योजना चलती है उसी तरह मध्यप्रदेश में भी योजना हो तो मिलेगा लाभ - डॉ कुसुम पाटीदार

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के मीडिया कर्मियों के समक्ष धार जिले का एकमात्र एंट्री सेंटर जेडी अस्पताल मैं विश्व विख्यात डॉक्टर सतीश जैन से मीडिया कर्मियों  एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से  रूबरू हुए दरअसल सतीश जैन  सतीश जैन जयपुर के एक कोकलियर इंप्लांट के सुविख्यात डॉक्टर  है तथा नाक कान गला रोग के  विश्व विख्यात प्रशिक्षित चिकित्सक है उन्होंने नगर की  डॉक्टर कुसुम पाटीदार के माध्यम से क्षेत्र में आमजन को आ रही परेशानियों के संदर्भ में बताया कि धार जिले का गौरव है कि यहां पर एकमात्र एंटी सेंटर स्थापित है जी धामनोद नगर में है यहा  निश्चित रूप से आमजन को लाभ मिल रहा है विशेषकर इम्प्लांट के अंतर्गत जो गूंगे बहरे व्यक्ति हैं उन्हें किस तरह से श्रवण कराया जाए इस पर विशेष रूप से चर्चा कर अपने अनुभव साझा किए सतीश जैन के बारे में जानकारी देते हुए डॉ कुसुम पाटीदार ने बताया कि हिंदुस्तान के डॉक्टरों में से एक है तथा 10 घंटे तक  सतत कार्य करने का अनुभव रखते हैं जब वे  अध्ययनरत थे तब मैं उनकी जूनियर थी उन्होंने  मानव मस्तिष्क को लेकर कई विशेष जानकारियां भी हासिल की मानव मस्तिष्क के बारे में उन्हें   एक एक रग का अनुभव है  मृत शरीरों के दिमाग का  विश्लेषण उन्होंने तब किया जब उनके साथ में वह अध्ययन करती थी इस संदर्भ में डॉक्टर सतीश जैन से सभी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि धामनोद नगर के लिए गौरव की बात है कि वहां पर एकमात्र एंटी सेंटर स्थापित है मध्यम वर्ग के लोगों को लाभ मिले इस प्रश्न पर डॉ कुसुम पाटीदार ने बताया कि राजस्थान में  वंहा की सरकार ने सिर्फ  कान के इलाज के लिए भामाशाह योजना जारी की है जिसमें नाम मात्र खर्चे पर मध्यमवर्गीय लोगों को लाभ मिल रहा है इसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी यदि योजना शुरू हो तो निश्चित रूप से एक बड़ी प्रक्रिया के तहत आमजन को लाभ मिलेगा साथ-साथ मीडिया के कई प्रश्नों का उन्होंने जवाब दिया अपने शरीर की सुरक्षा को लेकर उन्होंने बताया कि आमजन कई बार दर्द को लेकर डॉक्टर के पास जाने में कतराते हैं जब दर्द अधिक बढ़ जाता है तो डॉक्टर के पास ही आते हैं जबकि अपने शरीर की सुरक्षा कोष को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है समय पर डॉक्टर को अपनी सेहत के बारे दिखायां जाए वहां पर मीडिया कर्मी मनीष छाबड़ा राम महाजन मुकेश सोडानी जगन्नाथ यादव अजय वर्मा विकास  मौजूद थे मीडिया कर्मियों ने स्वर्गीय डॉक्टर पाटीदार की फोटो पर माल्यार्पण भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post