पुलिस थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - नगर में दीवारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गंधवानी पुलिस थाना पर शांति समिति की बैठक रखी गई इस बैठक में हिंदू मुस्लिम एक साथ त्योहारों को देखते हुए बैठक रखी गई थी नगर के कुछ लोग शांति समिति की बैठक में शामिल हुए जोकि बहुत कम संख्या रही सुनील करवरे नेहा साह थाना प्रभारी जय राम सोलंकी प्रतिनिधियों को समझाइश दी गई अपने अपने त्यौहार शांति पूर्वक मनाएं जिसमें जन्माष्टमी गणेश चतुर्थी डोल ग्यारस मोहरम सभी एक साथ आने पर प्रशासन चिंतित है।
इस बैठक में तहसील दार सुनील करवरे नायब तहसीलदार नेहा सहा थाना प्रभारी जय राम सोलंकी बिजली विभाग के अधिकारी सस्ते साहब लाइनमैन व्यास जी और नगर के प्रतिनिधि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad