पत्रकारों ने किया नये थाना प्रभारी का स्वागत | Patrakaro ne kiya naye thana prabhari ka swagat

पत्रकारों ने किया नये थाना प्रभारी का स्वागत

पत्रकारों ने किया नये थाना प्रभारी का स्वागत

बोरगांव (चेतन साहू) - छिंदवाड़ा जिला के  लोधीखेड़ा में पदस्थ हुए नवगत थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलवांके का आज मध्यप्रदेश मीडिया संघ के पत्रकारों ने गुलदस्ता देकर पुलिस सहायता केंद्र रेमंड चौंक मैं स्वागत किया,आपको बता दें कि लोधीखेड़ा थाना महाराष्ट्र की सीमा से लगे होने के कारण थाना प्रभारी की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, इस क्षेत्र में अवैध रेत तस्कर, गौतस्कर, अवैध शराब जैसे कारनामे आए दिन देखने को मिलते हैं, और इस पर पुर्ण पाबंदी होना  भी आवश्यक है,, इन सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई,, जिसमें मध्यप्रदेश मीडिया संघ के जिलाध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सदस्यता प्रभारी चेतन साहू, सौसर तहसील सचिव राजेश गूगल, रविंद्र गुजवार, राजू शिंदे, रमेश पाठे,आदि पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post