परिवार समाज व नगर का नाम गौरवान्वित किया | Parivar samaj va nagar ka naam goranvit kiya

परिवार समाज व नगर का नाम गौरवान्वित किया

परिवार समाज व नगर का नाम गौरवान्वित किया

मेघनगर। (जुजर अली बोहरा) - प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं। जहां चाह वहां राह।यह परसेंटेज इसकी खुद की मेहनत के हैं बिना कोचिंग के इसने खुद ने अपने आप पढ़ाई की और दिन रात मेहनत का नतीजा रहा साथ ही यह सिद्ध कर दिखाया नगर की बालिका प्रांजल चैतन्य झामर ने। प्रांजल ने सीबिएस ई बोर्ड मे कक्षा बारहवीं मे93,2%अंको से उत्तीर्ण कर परिवार समाज व नगर का नाम गौरवान्वित किया है‌ ईस उपलब्धि पर ईस्ट मित्रों परिचितों परिजनों शिक्षकों ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post