मंडी कर्मचारियों ने किया केंद्र शासन के अध्यादेश व राज्य शासन के मॉडल एक्ट का विरोध | Mandi karmachariyon ne kiya kendr shasan ke adhyadesh ba rajay shasan

मंडी कर्मचारियों ने किया केंद्र शासन के अध्यादेश व राज्य शासन के मॉडल एक्ट का विरोध

मंडी कर्मचारियों ने किया केंद्र शासन के अध्यादेश व राज्य शासन के मॉडल एक्ट का विरोध

थांदला। (कादर शेख) - मंडी कर्मचारी केंद्र शासन के अध्यादेश व राज्य शासन के मॉडल एक्ट का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड भोपाल के आव्हान पर प्रदेशभर  में मंडी के अधिकारी-कर्मचारी 16 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसी क्रम में स्थानीय कृषि उपज मंडी थादंला समस्त कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को एसडीएम व भारसाधक अधिकारी जेएस बघेल को 16 जुलाई को सामूहिक अवकाश के लिए आवेदन दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post