खच्चरटोडी में कोरोना होने से क्षेत्र वासियो में संशय ग्रस्त, सेम्पल लेने के बाद भी बाटता रहा दूध | Khacchar todi main corona hone se shetr vasiyo main sanshay grast

खच्चरटोडी में कोरोना होने से क्षेत्र वासियो में संशय ग्रस्त, सेम्पल लेने के बाद भी बाटता रहा दूध 

खच्चरटोडी में कोरोना होने से क्षेत्र वासियो में संशय ग्रस्त, सेम्पल लेने के बाद भी बाटता रहा दूध

*कैसे टूटेगी कोरोना की चेन जब जिम्मेदार ही कर रहे है लापरवाही* 

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले के मेघनगर के ग्राम खच्चरटोडी के रहने वाले एक व्यक्ति जो कि स्वास्थ्य विभाग थांदला में वार्ड बाय के पद पर पदस्थ है साथ ही प्रतिदिन  यह व्यक्ति आना जाना करता है इतना ही नही वार्ड बाय के पद के अलावा यह महाशय दूध बेचने का कार्य करते है ! सबसे बड़ी बात तो यह है कि श्री मांन स्वास्थ्य विभाग में एक जिम्मेदार पद पर होकर भी लापरवाही करते है उनके कोरोना सेम्पल लेने के बाद भी यह महाशय दूध विक्रय करते नजर आए इस बात की चर्चा ग्राम खच्चर टोडी में हो रही है इतना ही नही इन महाशय कोरोन टाइन होने की बजाय ग्राम के कई घरों में चाय पीने की भी चर्चा जोरों पर है कुछ दुकानदारों ने उन्हें अपना घर का रास्ता दिखा दिया ! मगर साहब इस पर भी बाज न आये और इधर उधर भटकते रहे ! कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ग्राम खच्चर टोडी के रहवासी अब संशय की स्थित में ओर सब मे कोरोना को लेकर डर बैठ गया है तो कई वार्ड बाय की लापरवाही की वजह से खुद परेशानी में अपने आप को देखते नजर आ रहे है ,अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही बरती गई , मगर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सेम्पल लेने के बाद अपना पल्ला झाड़ लिया अब स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नतीजा क्या होगा और किस किस को इसका खामियाना भुगतना पड़ेगा यह तो वक्त बताएगा ।


खच्चरटोडी में कोरोना होने से क्षेत्र वासियो में संशय ग्रस्त, सेम्पल लेने के बाद भी बाटता रहा दूध

Post a Comment

Previous Post Next Post