जिराबाद में निशा कान्वेंट स्कुल के बच्चों ने मारी बाजी | Jeerabad main nisha convent school ke bachcho ne mari baji

जिराबाद में निशा कान्वेंट स्कुल के बच्चों ने मारी बाजी 

जिराबाद में निशा कान्वेंट स्कुल के बच्चों ने मारी बाजी

धार – धार जिले के जिराबाद स्थित निशा कान्वेंट स्कुल के हायर सेकेंडरी कक्षा के करीब 49 बच्चों ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही अन्य बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी भागीदारी प्रस्तुत की इसी प्रकार ग्राम जिराबाद में प्रथम आई कु. भारती धन सिंह मंडलोई ने कक्षा 12 वी में बायलोजी विषय में शिक्षा ग्रहण करते हुए परीक्षा में पूरे ग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त कर 86.2 प्रतिशत हासील किए है वही अन्य छात्रा कु. प्रिया सच्चीदानंद ने 77.6 प्रतिशत हासील किए इसी प्रकार कक्षा के छात्र सुरेश भेरू सिंह ने कक्षा में एग्रीकल्चर विषय में शिक्षा ग्रहण कर 69.4 प्रतिशत हासील कर विद्यालय का नाम रोशन किया है|

कक्षा 12 वी के रिजल्ट घोषित होने  के पश्चात विद्यालय की प्राचार्या निशा खान द्वारा सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी |

Post a Comment

Previous Post Next Post