जयस के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन
धार (पवन प्रजापत) - जयस, आदिवासी युवा शक्ति धार में खरगोन में करणी सेना द्वारा आरक्षण विरोधी लगाए गए नारे एवं राष्ट्रीय जयस संरक्षक एवं मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा जी एवं अन्य अनुसूचित जाति जनजाति विधायकों के पुतला दहन के विरोध में दिया गया|
ऐसे निंदनीय कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों एवं ऐसे संगठन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो |
अतः संतुष्ट कार्रवाई ना होने पर जयस उग्र आंदोलन कर सकता है अतः शासन-प्रशासन से निवेदन है कि
संवैधानिक नियमों के अंतर्गत कार्रवाई संतुष्ट पूर्ण हो|
ज्ञापन--- धार जिला जयस अध्यक्ष
ठाकुर देव राज मल्होत्रा जी
धार जिला जयस उपाध्यक्ष
राजू मेहरा जी
धरमपुरी तहसील अध्यक्ष
देव मुकाती जी
कैलाश मंडलोई तहसील सचिव मनावर
सुनील अलावा पर्यावरण सचिव मनावर
सुनील स्टार जयस मनावर रविंद्र गामड़
राजपाल सिंगारे ,मुकेश देवका ,सिद्धार्थ राज भूरिया ,एवं राजेंद्र मालीवाड़ आदि जयस कार्यकर्ता उपस्थित थे|
0 Comments