ग्रामीण कामगार सेतु शासन की अभिनव योजना हेतु प्रशिक्षण, जिला जनपद के मुख्य अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक | Gramin kamgar setu shasan ki abhinav yojna hetu prashikshan

ग्रामीण कामगार सेतु शासन की अभिनव योजना हेतु प्रशिक्षण, जिला जनपद के मुख्य अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

ग्रामीण कामगार सेतु शासन की अभिनव योजना हेतु प्रशिक्षण, जिला जनपद के मुख्य अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक
              
थांदला (कादर शेख) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन द्वारा आज स्थानीय जनपद हाल में सचिव और ग्राम रोज़गार सहायक की बैठक ली गई समीक्षा बैठक में श्री जैन द्वारा मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा की गई।बैठक में मज़दूरों के भुगतान एवम ग्राम पंचायत में लेबर बढ़ाने तथा अधिक से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में जनपद पंचायत थांदला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर सी हालु द्वारा रोज़गार सर्जन के संबंध में निर्देश दिये।बैठक में प्रवासी श्रमिको को समुचित रोज़गार श्रजीत किये जाने हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाये गये पोर्टल (कामगार सेतु) पर किस तरह से पंजीयन किया जाकर श्रमिको को लाभान्वित किया जावे इस संबंध में श्री संजय परमार द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post