डॉ दिव्या कुशवाह राष्ट्रीय प्रभारी के रूप में नियुक्त | Dr divya kushwah rashtriy prabhari ke roop main niyukt

डॉ दिव्या कुशवाह राष्ट्रीय प्रभारी के रूप में नियुक्त

डॉ दिव्या कुशवाह राष्ट्रीय प्रभारी के रूप में नियुक्त

राजपुर। (संजय सुरानिया) - राजपुर कुशवाह समाज मैं निवासरत पंचोले परिवार की बहू को उनके  एवं  पति डॉ राहुल पंचोले कुशवाह  के द्वारा पिछले कई वर्षों से बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए जन जन तक जागरूकता फैलाने का जो कार्य किया जाता है, उन सभी को देखते हुए साकार नवशक्ति सेवा संस्था के द्वारा डॉ दिव्या राहुल कुशवाह  को
राष्ट्रीय प्रभारी बेटी बचाओ प्रकोष्ठ के रूप में नियुक्त किया जाता है।
डॉ राहुल कुशवाह ने बताया कि बेटियां एक नहीं दो दो कुलों की शान होती है और बेटियां कुल का एवं समाज का देश का गौरव होती है।
हमें बेटियों को बराबर का दर्जा देकर उनका उत्साह बढ़ाते हुए हर क्षेत्र में अपने पैर जमाने के लिए पूर्ण रुप से समर्थन करना चाहिए।
कुशवाह समाज के छोटू जी पंचोले, गेंदालाल पंचोले, हुकुम,राजेश, सावन,शुभम एवं पंकेश,कमलेश पंचोले , कुशवाह युवा संगठन के प्रवेश कुशवाह,आकाश रायाक,मनोज रयक आदि ने इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post