धार जिले में शनिवार एवं रविवार को रहेगा पूर्णतया लाकडाउन | Dhar jile main shanivar evam ravivar ko rahega purntah lockdown

धार जिले में शनिवार एवं रविवार को रहेगा पूर्णतया लाकडाउन

पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र भी रहेगा लॉकडाउन


धार (प्रदीप द्विवेदी) - धार जिले में लगातार विगत दिनों से कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है ।जिसको जिला प्रशासन द्वारा रोकने के लिए निर्णय लिया गया। जिसमें आगामी दिनों में उत्सव एवं त्योहारों    पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है । शनिवार एवं रविवार  संपूर्ण  जिले में लॉक डाउन की घोषणा धार कलेक्टर द्वारा की गई।

इसी कड़ी में कल शनिवार एवं रविवार को पिथमपुर नगरपालिका क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा। दूध की दुकान है सुबह 9:00 बजे तक खुली रहेगी इसके बाद बंद हो जाएंगी मेडिकल दवा की दुकानें खुली रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post