भाटी परिवार द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - किसी भी बीमारी से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्तम होना आवश्यक है क्योंकि कोई भी बीमारी शरीर कमजोर होने से ही अपना दुष्प्रभाव दिखाती हैं। वर्तमान समय मे कोरोना का प्रकोप चल रहा है, जिससे बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु भाटी परिवार द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है।
उक्त उदगार श्री सुनील मेहता, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा-जवाहर पथ जावरा, ने भाटी परिवार द्वारा दवाई वितरण के अवसर पर वयक्त किये। इस अवसर पर श्री मेहता ने बताया कि ऐसी कई बिमारियाँ है, जिनके इलाज में होम्योपैथिक दवाई कारगर साबित होती है।
दवाई वितरण करते हुए भाटी परिवार की बिटिया दिव्या भाटी(BHMS pursuing) ने जानकारी दी कि वे होम्योपैथिक डॉक्टर की पढ़ाई करते हुए अपने परदादा जी स्वर्गीय श्री चाँदमलजी भाटी की स्मृति में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित होम्योपैथिक दवाई (Preventive Medicine) Ars alb 30 का निःशुल्क वितरण कर रही है।
दवाई वितरण की जानकारी देते हुए मुकेश भाटी एडवोकेट,अध्यक्ष श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा ने बताया कि भाटी परिवार द्वारा विगत 1 माह से दवाई का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिसमे राठौर समाज जावरा के समस्त परिवारों के साथ ही नगर में 300 से अधिक परिवारों तक यह दवाई पहुँचाई जा चुकी है तथा दूसरी कड़ी में ऐसे कार्यालय व संस्थान जहाँ पर आमजन की अत्याधिक आवाजाही रहती है, वहाँ के स्टाफ को यह दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। भाटी परिवार द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, शाखा जवाहर पथ के समस्त स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों तथा कैनरा बैंक शाखा जावरा के समस्त स्टाफ को दवाई प्रदान की गई
।
दवाई वितरण के समय बैंक प्रबंधक श्री सुनील मेहता तथा अन्य स्टाफ सदस्य कृष्णा विश्वास गुप्ता, नीता कुरील, अनीता गोरेचा, पीयूष चौधरी, राजेंद्र विजयवर्गीय, सुनील अग्रवाल, राधा पारीख एवं केनरा बैंक के प्रबंधक श्री अनिल भंसाली तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Tags
ratlam