अवैध शराब बेचने का विरोध किया तो नाबालिक लड़की व उसकी मां के साथ की मारपीट
थाना नीलगंगा में सुनवाई नहीं होने पर नाबालिग बेटी व मां पहुंची एसपी से न्याय की गुहार लगाने
घटना का ऑडियो और वीडियो हुआ वायरल
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन अवैध शराब बेचने वालों के हौसले किस प्रकार बढ़ गए हैं इसका ताजा उदाहरण एकता नगर में देखने को मिला। उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम पर 13 वर्षीय बालिका अपनी मां के साथ न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची। महिला व बालिका का आरोप है कि एकता नगर में उनके घर के पास में रहने वाले गणपत, सूर्या, बसंती, मुनीबाई व तिरुपति बाई ने बालिका के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी और बालिका की मां को भी धमकाया। जब इस मामले की शिकायत लेकर बालिका और उसकी मां थाना नीलगंगा पहुंचे तो यहां की पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नही की। अब यह नाबालिक लड़की व उसकी मां पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाने पहुंची है। अवैध शराब बेचने वालों द्वारा नाबालिक के साथ मारपीट करने व महिला को धमकाने का ऑडियो व वीडियो वायरल हुआ है।
Tags
ujjen