3 दिन का संपूर्ण स्वघोषित लॉक डाउन करने का निर्णय लिया | 3 din ka sampurn swaghoshit lock down karne ka nirnay liya

3 दिन का संपूर्ण स्वघोषित लॉक डाउन करने का निर्णय लिया

3 दिन का संपूर्ण स्वघोषित लॉक डाउन करने का निर्णय लिया

रानापुर (ललित बंधवार) - नगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर के करीब 70 से ज्यादा व्यापारियों ने पुलिस थाना परिसर में एकत्रित होकर तहसीलदार श्री रविंद्र चौहान टीआई श्री दिनेश शर्मा और सीएमओ श्री विनोद  बार्चेजी की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया , जिसके तहत रानापुर नगर के सभी व्यापारियों ने एकमत से शनिवार रविवार और सोमवार के लिए 3 दिन का संपूर्ण स्वघोषित लॉक डाउन करने का निर्णय लिया साथ ही नगर में मंगलवार से प्रतिदिन अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रातः 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक ही खुले रखने का निर्णय लिया  है। व्यापारियों ने इस बात पर अमल करने के लिए बात कही है कि अब जो भी व्यक्ति बिना मास्क के उपयोग करते हुए उनके प्रतिष्ठान पर आएगा, उनको कोई भी सामग्री विक्रय नहीं की जायेगी। साथ ही उसी समय उन्हें मास्क भी पहनाया जाएगा। एक और प्रस्ताव बैठक में रखा गया जिसके अनुसार जो लोग बिना मास्क के घूमते हुए पाए जा रहे हैं उनको नगर परिषद की ओर से ₹100 का दंड आरोपित किया जा रहा है वह आरोपित की जा रही राशि जो भी एकत्रित हो रही है उससे नगर परिषद मास्क खरीद कर ग्रामीण अंचलों से आने वाले समस्त ग्रामीण भाइयों को निशुल्क मास्क का वितरण करेंगे। बैठक में राणापुर नगर के सभी प्रमुख व्यापारी गण। पत्रकार गण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments