मैक्रो विज़न एकेडमी का सीबीएसई 12 कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा | Macro vision academy ka cbse 12 kaksha ka pariksha parinam

मैक्रो विज़न एकेडमी का सीबीएसई 12 कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

मैक्रो विज़न एकेडमी का सीबीएसई 12 कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले का गौरव मेक्रो विज़न एकेडमी का सीबीएसई 12 वी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। प्राचार्य जसवीर सिंह परमार ने जानकारी दी कि कॉमर्स, गणित तथा जीवविज्ञान संकाय में कुल 470 विद्यार्थी 12वी की परीक्षा में सम्मिलित हुवे थे। जिसमे एकेडमी का 100 प्रतिशत परिणाम रहा।

कॉमर्स संकाय में प्रथम रितिक अत्रे ने 97.4%, गिरिजा सोमानी ने 96.2%, जतिन पाटिल ने 95.8% अंक प्राप्त किये।

मैक्रो विज़न एकेडमी का सीबीएसई 12 कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

गणित संकाय में चारु साहू ने 96% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुज जैन 95.6%, उन्नति भाटिया 95.6%, अंकिता सोनकुचले ने 95.6% तथा भानु रघुवंशी ने 94.4% अंक प्राप्त किये।

जीवविज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर अनुजा बोथरा ने 95.8%, रंजन मदान ने 95.4%, श्रुति महावर ने 95.2% अंक प्राप्त किये। इसमे 140 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त  किये तथा 80-90 प्रतिशत वाले 220 विद्यार्थी है। खास बात यह रही कि गणित संकाय के छात्र यशराज सोलंकी तथा अभय परिहार ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। वही जीवविज्ञान संकाय में भी छात्र निशांत शर्मा ने फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर एकेडमी का नाम रोशन किया है। जिले में मेक्रोविज़न एकेडमी एक अदभूत शिक्षण संस्थान है। संचालक आंनद प्रकाश चौकसे एवं श्रीमती मंजुषा चौकसे तथा कबीर चौकसे ने इस शत प्रतिशत परीक्षा परिणामो के आने पर हर्ष व्यक्त किया है, और समस्त स्टॉफ की मुक्त कण्ठ से प्रसंशा की है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News