जिले में 12 जुलाई को पूर्ण रूप से लॉकडाउन डाउन रहेगा | Jile main 12 july ko purn roop se lockdown rahega

जिले में 12 जुलाई को पूर्ण रूप से लॉकडाउन डाउन रहेगा

जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न

जिले में 12 जुलाई को पूर्ण रूप से लॉकडाउन डाउन रहेगा

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में 11 जुलाई की रात्रि 10:00 से 13 जुलाई की प्रातः 5:00 बजे तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। उक्त अवधि में किसी भी व्यक्ति को बिना किसी आपात कारण के अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी। सार्वजनिक स्थानों पर घूमना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समस्त दुकाने, प्रतिष्ठान, अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद रहेंगे। शनिवार को आयोजित जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विधायक रतलाम शहर श्री चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक के दौरान जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए चर्चा करते हुए लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लिए गए जिसमें रविवार टोटल लॉकडाउन के अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार से 20 जुलाई तक सम्पूर्ण बाजार शाम 7:00 बजे तक ही खुला रहेगा। रोड साइड की दुकाने, गुमटी, ठेले भी शाम 7:00 बजे बंद हो जाएंगे। शाम 7.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक होटल, रेस्टोरेंट द्वारा भोजन की होम डिलीवरी की जा सकेगी। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक पार्क एवं पिकनिक स्पॉट भी 20 जुलाई तक  बंद रहेंगे। बगैर मास्क के घूमते पाए जाने पर 50 रुपए से 100 रूपए तक का जुर्माना तथा दुकानों में मास्क नहीं पहनने पर दुकानदार के विरुद्ध 250 रुपए से 500 रुपए तक का जुर्माना पूर्ववत वसूल किया जाएगा। 

संकट प्रबंधन समूह की बैठक में विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि बाहर के अस्पतालों में चेकअप कराने के पश्चात वापस आने वाले व्यक्तियों की भी मानिटरिंग करते हुए होम क्वॉरेंटाइन कराया जाए। विधायक डॉक्टर पांडे ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित चलित चिकित्सालयों का दायरा बढ़ाया जाए। विधायक श्री काश्यप ने चलित चिकित्सालय वाहनों का आगामी माह का शेड्यूल जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना ने ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा बड़े गांव, कस्बों में चलित चिकित्सालय पहुंचे, इसके लिए व्यवस्था करने की बात कही। श्री काश्यप ने हाट बाजारों में चलित वाहन के खासतौर पर पहुंचने की बात कही।

बैठक में विधायक श्री काश्यप एवं डॉक्टर पांडे ने सैंपल पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के साथ मानवीय व्यवहार हो, यह सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस पॉजिटिव व्यक्ति को आइसोलेट किया जाता है उसको अस्पताल पहुंचने के पूर्व तैयारी हेतु कुछ समय अवश्य दिया जाए ताकि जरूरी सामग्री अपने साथ रख सके। श्री काश्यप तथा श्री पांडे ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीक्षित को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करें, उनकी सेवाओं का बेहतर उपयोग जिले के आमजन के हित में किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News