मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार के चौथा कार्यकाल के 100 दिन की विभिन्न योजनाएं बताई
काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन के निर्देश पर थांदला ग्रामीण मंडल के अंतर्गत काकनवानी सेक्टर की बैठक ग्राम मोरझरी में रखी गई जिसमें इस अभियान के प्रभारी ओम प्रकाश रॉय जिला उपाध्यक्ष, हरिनगर सेक्टर प्रभारी महेंद्र जी राठौर जिला कोषाध्यक्ष ने बताया कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार के 100 दिन में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को फायदा पहुंचाया जा रहा है और शिवराज सरकार कि कई जन हितेषी योजनाएं चलाई जा रही थी जो कि 18 माह के कार्यकाल में कांग्रेस की सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बंद कर गरीबों को हक से वंचित कर दिया था लेकिन जैसे ही शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सरकार मैं आते है 100 दिन में कई जनकल्याणकारी योजनाएं पूर्ण: लागू कर प्रदेश की गरीब जनता, मजदूरों , किसानों, एवं व्यापारियों सभी वर्गों को लाभान्वित किया जा रहा है जहां एक और पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमित से जूझ रहा है और हमारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना संक्रमित वायरस जैसी महामारी बीमारी से निपटने के लिए कई दिशा निर्देश प्रशासन को दिया है ताकि करोना वायरस अधिक ना फैले
इसलिए कई उपाय को अपनाना है जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें , मास्क अनिवार्य लगाएं और सैनिटाइजर स्प्रे एवं मास्क के लिए प्रदेश की हर पंचायत में 30,000 का बजट भी भेजा गया है और हर संभव गरीब जनता को मदद कर रहे हैं यह उक्त बात प्रभारी ओमप्रकाश रॉय जी और महेंद्र राठौर जी ने कार्यकर्ताओं को अपने अपने गांव में योजनाओं के बारे में बताई एवं जो लाभ मिल रहा है उनकी जानकारी घर-घर बताना है यह बताया गया क्योंकि इस वायरस के कारण कोई विशेष कार्यक्रम एवं अधिक भीड़ नहीं कर सकते हैं इसलिए पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के माध्यम से इन योजनाओं के बारे में बताएं एवं जनता को लाभ दिलाने में सहयोग करें यह बात सभी वक्ताओं ने बताई कार्यक्रम का संचालन थांदला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बंटी भाई डामोर ने किया इस अवसर पर सेक्टर के प्रमुख कार्यकर्ता बाबु भाई निनामा मंडल उपाध्यक्ष, मकन डामोर, केंगा डामोर, डॉ संतोष नायक, राहुल पांचाल, रादू बारिया, कालिया सिंगाड़िया, कमलेश डामोर, जानुसिंग निनामा, रमसू गणावा और भाजपा सरपंच गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे आभार मन्नु भाई डामोर पूर्व मंडी अध्यक्ष ने माना।
Tags
jhabua