वीर योद्धा बिरसा मुंडा पुण्यतिथि
थादंला (कादर शेख) - वार्ड क्रमांक 9 अयोध्या बस्ती मे महान क्रान्तिकारी बलिदानी वीर शहीद भारत आजादी के जनक विश्व मे आदिवासी समाज के आदर्श अंग्रेज शासन का. वीरता पुर मुकाबला करने वाले वीर योद्धा बिरसा मुंडा पुण्यतिथि पर बस्ती में उनके चित्र पर युवा भारत वह न्यू युवा गणेश मित्र मंडल राजापुरा द्वारा व समाज जन नै ,कैंडल प्रचलित कर, पुष्प मालिया अर्पण कर नमन करते हुए ,इस अवसर पर युवा भारत प्रदेश कार्यकारिणी सदस् झाबुआ जिला प्रभारी राजू धानक ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला, कोविट 19 से कैसे बचें वह बचाने के उपाय बताएं अवसर पर न्यु युवा गणेश मित्र मंडल समिति राजापुरा के. सदस्य, रवि खराडी जी, सम्भुजीं गरवाल, शक्ति जी भगोरां, आनंदजी, बबेरियां , पंकज प्रजापति रामसिंह खराडी बंटी अमिलिया सुकलाल गुड़िया देवचंद निनामा शक्ति भंवरा संजय खराड़ी किशन भगोरा दलसिंह खराडी आलोक डामोर आदि शामिल हुए ।
Tags
jhabua
